Tuesday, August 4, 2009

अबोध बच्चा

कल मिला
मुझे
अबोध बच्चा एक
आंखों में आंसू
होंठों पर सिसकियों के साथ
न जाने
उसका अपना कौन, क्या कहां गुम था ?
सुनाई पड़ रही थी
उसके रोने की हिचकियां
चुप कराने की बहुत की कोशिश
नहीं माना
नहीं थम रहे थे आंसू
आंखों में टंगा था
किसी के लिए
मानो न कभी खत्म होने वाला इंतजार।
शायद
नहीं जानता था
रोने से नहीं होता कुछ भी हासिल।
कई आंखें होती ही हैं
प्रतीक्षा जिनकी अंतिम नियति
कई बार ऍसा होता है
हमारे मन का बच्चा भी रोता है
इस बात से बेखबर
कौन- कहां- क्या गुम है ?
वाकई
कई बार
कोई अपना नहीं होता
छोटा सा सपना भी सच नहीं होता।
थोड़ी सिसकियां, थोड़े गम
जीवन हमने बांटे कब ?
यकीन
नहीं आता
सुनो
ध्यान दे
किस कदर हमारा दिल रोता है।
-०-
कमलेश पांडेय

2 comments:

  1. संवेदना का भाव लिए अच्छी रचना।

    मुझे लगता है प्रतीच्छा (प्रतीक्षा) गलत टाइप हो गया है।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com
    shyamalsuman@gmail.com

    ReplyDelete
  2. कई बार ऍसा होता है
    हमारे मन का बच्चा भी रोता है
    इस बात से बेखबर
    कौन- कहां- क्या गुम है ?
    ====
    बचपन को रोता देखकर कई बार ऐसा ही होता है
    हमारे मन का बच्चा भी रोता है
    ====
    बेहतरीन अभिव्यक्ति दी है आपने

    ReplyDelete